जहाँ तक 'हिंदू' शब्द का सवाल है यह शब्द दलितों के लिए जात-पात का बुरा संकेत है और ब्राह्मणों के लिए 'मनुस्मृति' को जारी रखने का खुशी भरा एक संकेत. एक मान्य-सी परिभाषा के अनुसार 'हिंदू वह है जो वेदों में आस्था रखता है' - यहाँ तक तो चलेगा (हालाँकि मैं इसे नहीं मानता) लेकिन मनुस्मृति को हिंदुओं का धर्मग्रंथ मानने में दलितों और शूद्रों को केवल आपत्ति ही हो सकती है. आजकल भारत में जिस 'हिंदूराष्ट्र' को बनाने की कवायद हो रही है उसमें 'मनुस्मृति' का अहि-नाग पहले ही कुंडली मारे बैठा है.
MEGHnet
MEGHnet

No comments:
Post a Comment